Dua E Qunoot In Hindi – दुआ ए कुनूत हिन्दी में पढ़ें।

आप इस पैगाम के जरिए एक बहुत ही रहमत और बेहद जरूरी की दुआ यानी दुआए कुनूत जानेंगे आप ने ज़रूर सुना होगा कि दुआए कुनूत बहुत ही बरकत और ज़रूरत की दुआ है, जिसकी अहमियत का अंदाज़ा हम और आप तथा सभी मोमिन इस बात से लगा सकते हैं कि इस दुआ को यानी दुआए कुनूत को वित्र के नमाज़ में विशेष अहमियत दी गई है।

हम सभी को दुआए कुनूत ज़रूर मालुम होना ही चाहिए जिससे हम इस दुआए कुनूत को पढ़कर दुआए कुनूत की रहमत और बरकत हासिल कर सकें आप भी जानते ही होंगे की इस दुआए कुनूत को वित्र की आखिरी रकअत में पढ़कर इसकी फजिलत हासिल करते हैं, और इसकी रहमत से सारा कायनात जगमगा रहा है।

आज आप इस पैगाम में इसी दुआए कुनूत को बहुत ही आसान लफ्ज़ों में पढ़ेंगे और साथ में अपने दिल में भी बसा लेंगे जिससे फ़ायदा यह होगा कि जब भी आप को अपने रब से कुछ तलब करना हो तो इस दुआ यानी दुआए कुनूत को पढ़कर अपनी इस जिन्दगी में कामयाबी हासिल करेंगे तो इस पैग़ाम को आप ध्यान से पढ़ें।

Dua E Qunoot In Hindi

  • अल्लाहुम्मा इन्ना नस्तइनु क
  • व नस्तग्फिरूक व नुअमिनु बि क
  • व न त वक्कलु अलैक
  • व नुस्नी अलैकल खैर
  • व नशकुरुक वला नक्फुरू क
  • व नख लओ व नतरूकु मंय्यफ्जुरू क
  • अल्लाहुम्म इय्या क नअबुदू
  • व लका नुसल्ली व नस्जुदू व इलैक
  • व नसआ व नहफिदु व नरजु रहमत क
  • व नख्शा अजा इन्न अजा ब क बिल कुफ्फारि मुल् हिक

Dua E Qunoot In Hindi Text

अल्लाहुम्मा इन्ना नस्तइनु क व नस्तग्फिरूक व नुअमिनु बि क व न त वक्कलु अलैक व नुस्नी अलैकल खैर व नशकुरुक वला नक्फुरू क व नख लओ व नतरूकु मंय्यफ्जुरू क अल्लाहुम्म इय्या क नअबुदू व लका नुसल्ली व नस्जुदू व इलैक व नसआ व नहफिदु व नरजु रहमत क व नख्शा अजा इन्न अजा ब क बिल कुफ्फारि मुल्हिक।
dua e qunoot in hindi Zoseme
Dua E Qunoot Image

दुआ ए कुनूत का तर्जुमा

ए अल्लाह हम तुझ से मदद चाहते हैं और तुझसे बख्शीश मांगते हैं और तुझे पर ईमान लाते हैं और तुझ पर भरोसा रखते हैं और तेरी बहुत अच्छा तारीफ करते हैं और तेरा शुक्र करते हैं तेरी ना सुकरी नहीं करते और अलग करते और छोड़ते हैं उसको जो तेरी नाफरमानी करें ऐ अल्लाह हम तेरी ही इबादत करते हैं और तेरे लिए ही नमाज पढ़ते और सजदा करते हैं और तेरी ही तरफ दौड़ते और चलने की कोशिश करते हैं और तेरी रहमत का उम्मीदवार हैं और तेरे आजाब से डरते हैं बेशक तेरा अजाब काफिरों को पहुंचने वाला है।

Dua E Qunoot In English Text

Allahumma Inna Nastainuka W Nastagfiruka W Nua-minu Bika Wanat- wakkalu Alaika W Nusni Alaikal Khair W Nash Kuruk walaa Nakfuruka W Nakh Lao W Natruku Mayyaf- zuruk Allahumma Iyyaka N’Abudu W Lakaa Nusalli W Nasjudu W ILaika Nas’aA W Nahfidu W Narzuu Rahmat’K W Nakhsha Azza Inna Azza B’k Bil Kuffari Mull-eek.

Dua E Qunoot In English Tarzuma

Ae Allah Ham Tujh se Madad Chahte Hain Aur Bakhshish Mangte Hain Aur Tujhi Par Imaan Laate Hain Aur Tujh Par Bharosa Rakhte Hain Aur Teri Bahut Achha Tarif Karte Hain Aur Tera Shukr Karte Hain Teri Na Shukri Nahi Karte Aur alag Karte Aur Chhodate Hain Usko Jo Teri Nafarmani Kare Ae Allah Ham Teri Hi Ibadat Karte Hain Aur Tere liye Hi Namaz Padhte Aur Sajda Karte Hain Aur Teri Hi Taraf Daurate Aur Chalne Ki Koshish Karte Hain Aur Tere Azab Se Darte Hain Beshaq Tera Azab Kafiron Ko Pahunchne Wala Hai.

आख़िरी बात

आपने इस पैग़ाम में दुआए कुनूत को बहुत ही आसान लफ्ज़ों में पढ़ा और आप ने ज़रूर याद भी कर लिया होगा अगर याद नहीं हुआ हो तो फिर ध्यान से दो से तीन मरतबा पढ़ें, यकीनन आप इसे यानी दुआए कुनूत को आसानी से अपने दिलो दिमाग में ही नहीं बल्कि अपने लब पर भी सजा लेंगे।

यहां पर हमने आपको आसानी से समझ में आने के लिए दुआए कुनूत को हिन्दी भाषा में और आसान लफ्ज़ में पेश किया साथ ही अगर आप इस भाषा में ना ठीक से समझें तो अंग्रेज़ी भाषा में भी लिखा जिसे आप आसानी से कठीन से कठिन चीज़ को कम समय में समझ जाएं।

हमारा मकसद शुरू से ही अभी तक यही रहा कि हम सभी इल्म को आसानी से अपने मजहब ए इस्लाम के मोमिन को पैग़ाम के ज़रिए समझा सकें जिससे हमारा रब हम सभी की जिन्दगी में सुकून चैन अता फरमाए क्यूंकि नमाज़ और दुआ से हमारा रब अपने बन्दों से खुश होता है।

Leave a Comment