Nazar Bad Ki Dua in Hindi, English & Arabic – बुरी नज़र से बचने की दुआ

आज के इस खूबसूरत पैगाम में आप नज़र बद यानी नजर की दुआ हिंदी, इंग्लिश और अरबी में पढ़ेंगे हमने यहां पर बहुत ही आसान लफ्ज़ों में नजर बद की दुआ लिखा है जिससे आप हर हर्फ को आसानी से पढ़ पाएंगे।

आप यहां पर नजर बद की दुआ पढ़ने के बाद यकीनन कभी भी आप नज़र बद की मर्ज में मुब्तिला न होंगे इंशाअल्लाह तआला किसी भी दुआ को पढ़ने से पहले और इस दुआ को भी पढ़ने से पहले बिस्मिल्लाह हिर्रहमान निर्रहिम पढ़ लें।

Nazar Bad Ki Dua

अउजुबि कलिमातिल्लाहित ताम्मति मिन सर्रि कुल्ली सयतानीन व हाम्मातिन. व मिन सर्रि कुल्ली ऐनिन लाम्माति.

Nazar Bad Ki Dua In English

Aujoobi Kalimaatillahit Taammati Min Sarri Kulli Saytaanin Wa Hammateen. Wa Min Sarri Kulli Aenin Lammaati.

Nazar Bad Ki Dua In Arabic

اَعُوْزُبِکَلِمَاتِ اللّٰهِ التَّامَّاتِ مِنْ شَرٌِ کُلِّ شَيْطٰانٍ وَّهَامَّتٍه. وَمِنْ سَرِّ کُلِّ عيْنٍ لّامَّتِه.

Nazar Bad Ki Dua For Babies

Aujoobi Kalimaatillahit Taammati Min Sarri Kulli Saytaanin Wa Hammateen. Wa Min Sarri Kulli Aenin Lammaati.

Nazar Bad Ki Dua Ka Tarjuma

मैं अल्लाह रब अल आलमीन के पूरे के पूरे कलिमात के साथ पनाह मांगता हूं बुरे चीज़, शैतान, और जहरीले बुरे चीज़ों से हर नुकसान पहुंचाने वाले चीजों से।

Nazar Bad Ki Dua Roman Tarjuma

Main Allah Rab Al Aalmin Ke Pure Ke Pure Kalimaat Ke Sath Panah Mangta Hoon Bure Chij Shaitaan Aur Jahrile Bure Chijon Se Har Nuksan Pahunchaane Wali Chijon Se.

Nazar Bad Se Bachne Ka Wazifa

नज़र बद से बचने का वजीफा जो अहादिस में आया है वो यह है कि माशाअल्लाह ला कुव्वता इला बिल्लाह इसे कसरत से पढ़ें ये बुरी नज़र तोड़ने के लिए बहुत ही बेहतरीन और कारगार वजिफा है।

नज़र बद से बचने के लिए आप इस दुआ को हमेशा सबो रोज़ कम अज़ कम एक बार तो ज़रूर पढ़ें ताकी आपके उपर किसी का भी बुरी नजर कभी न लगे जिससे आप हमेशा खुश व सुकुन के साथ रहें।

नज़र बद से बचने के लिए सूरह अलम नशरह की तिलावत करें इससे पढ़ने से अल्लाह तबारक व तआला पढ़ने वाले को सुरक्षा देता है जिससे आप हमेशा जादु टोना और बुरी नज़र से महफुज रहेंगे इंशाअल्लाह तआला।

Nazar Bad Ka ilaj – नजर बद का इलाज

हजरते सय्यिदुना हसन रजियल्लाहु तआला अन्हुं ने फ़रमाया कि जिस पर नज़र लगे उस पर इस आयत को पढ़कर दम कर दी जाए।

जब किसी बच्चे पर नज़र लग जाए तो उस पर बिस्मिल्लाह हिर्रहमान निर्रहिम पढ़कर तीन तीन बार सूरह नास और सूरह फ़लक पढ़ कर दुआ के साथ दम कर दें।

एक हदिस के मुताबिक सूरह इखलास भी सूरह फलक और सूरह नास के साथ पढ़े यह भी एक पावरफुल वजिफा है बुरी नज़र तोड़ने के लिए।

एक कौल के मुताबिक अगर नजर का पता चल जाए तो उस व्यक्ति को वजू कराकर उस की वजू की पानी से नजर जिस पे लगी उसे गुस्ल करा दें।

इतने में भी राहत नहीं मिलती तो किसी आलिम से ताबिज बनवा कर बच्चे को गल्ले में पहना दें इंशाअल्लाह तआला जल्द ही निजात मिलेगी।

अगर आप कुरान पाक पढ़ते हैं तो अच्छा होगा की कुरान पाक की तिलावत करें क्योंकी बेशक कुरान पाक में हर मर्ज के लिए इलाज़ यानी शिफा है सुब्हान-अल्लाह!

Nazar Bad Ke Liye Dua – नज़र बद की दुआ इस तरह पढ़ें।

नज़र बद लग जानें पर आप नज़र बद की दुआ 11 मरतबा पढ़ें ये किसी भी तरह का शख्त से शख्त नज़र का असर इंशाआल्लाह खत्म हो जाएगा।

अगर किसी दुसरे के लिए दुआ पढ़ना हो यानी किसी दुसरे को नज़र लगी और आप उतारना चाहें तो उस पर दुआ पढ़ कर के दम कर दें।

नज़र बद से परेशानी हो तो पानी में भी दम कर के पानी पिलाएं और हमेशा दुरूद शरीफ पढ़ते रहा करें इंशाअल्लाह अल्लाह तआला जरूर शिफा बख्शेगा आमीन।

Nazar Bad Ki Dua Related Hadeeth

इब्ने अब्बास रदियल्लाहो अनहों से रिवायत है कि रसुलुल्लाह सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम अल्लाह से हुसैन व हसन रदियल्लाहो अन्हुं के लिए पनाह तलब किया करते थे

तुम्हारे बुजुर्ग दादा इब्राहिम अलैहि सलाम भी इस्माइल और ईशाक अलैहि सलाम के लिए इन्हीं कलिमात के जरिए अल्लाह की पनाह मांगा करते थे।

नज़र बद लग जानें पर क्या करें?

आज कल के दौर में नजर का लगना एक तरह का मर्ज बन गया है जिसे बड़े अच्छे लोग भी तबहकारियों के शिकार हो गए हैं पहले तो यह अकसर छोटे और खुबसूरत बच्चों में ही अकसर हुआ करता था लेकिन अब बड़े लोग करोबार और घरों तक भी पहुंच चूका है।

नजर बद लग जानें पर आप कसरत भी नजर बद की दुआ को खूब पढ़ें कुरान की तिलावत करे या फिर सूरह की तिलावत भी कर सकते हैं हमने उपर में ही बताया है कि इन कुरआनी सूरह को नजर बद में पड़ जानें पर पढ़ें इंशाअल्लाह तआला आपकी परेशानी बद नजर ज़रूर खत्म होगी।

बच्चे पर से नजर कैसे उतारें?

अगर किसी छोटे मासूम बच्चे पर नजर लगी हो तो बिस्मिल्लाह हिर्रहमान निर्रहिम पढ़कर सूरह फलक तीन मरतबा पढ़ें फिर सूरह नास तीन मरतबा पढ़ें इसके बाद तीन बार नजर बद की दुआ पढ़ें और तीन बार गर्दन सीने और उपर सर के फूंक दें इस के बाद नजर बद दूर हो जाएगी इंशाअल्लाह।

अगर कोई आलिम आप के नज़दीक या आसपास में रहते हैं तो उनसे तावीज बनवाकर ज़रूर पहनाएं जिससे बच्चा हमेशा हर तरह के शैतानी हराकात और जादू टोना से महफूज़ रहे साथ ही जब तक नज़र का असर हो बच्चे को पानी में दम कर के पिलाएं इंशाअल्लाह ज़रूर निज़ात मिलेगी।

अपनी ख़ुद की नज़र कैसे उतारें?

अगर आप खुद नजर बद से परेशान हैं तो सबसे पहले आप नज़र बद की दुआ को पढ़ें जितना हो सके और अपने सीने में फूंके और ख़ास वजीफा यह है कि बिस्मिल्लाह हिर्रहमान निर्रहिम पढ़कर सबसे पहले सूरह इखलास फिर सूरह फलक इसके बाद सूरह नास पढ़ें और दुआ पढ़ कर अपने उपर दम करें।

अगर आप कुरान पाक की तिलावत करना जानते हैं तो आप ज़रूर खूब कुरान पाक की तिलावत करें क्योंकी बेशक कुरान में हर मर्ज का शिफा है एक हदीस में जिक्र है कि तुमलोग शिफा देने वाली दो चीज़ों को अपना लो पहला कुरान करीम और दूसरा शहद इसीलिए कुरान करीम के ज़रिए इलाज करना चाहिए।

Nazar Bad Ki Dua Related FAQs

नजर आयती क्या है?

नजर आयती यानी वह कुरान पाक की आयत जो नज़र बद की आयत है इसे ही नजर आयती कहा गया है।

नजर के लिए कौन सी दुआ पढ़नी चाहिए?

नज़र के लिए अउजुबि‌ कलिमातिल्लाहित ताम्मति मिन सर्रि कुल्ली सयतानीन व हाम्मातिन व मिन सर्रि कुल्ली ऐनिन लाम्माति दुआ पढ़नी चाहिए।

आखिरी बात

आप ने इस पैग़ाम में नज़र बद की दुआ यानी नजर की दुआ या कहें तो नजर से बचने की दुआ हिंदी, इंग्लिश और अरबी जबान के साथ साथ बहुत ही आसान लफ्ज़ों में पढ़ा यकिनन आप को यह अच्छा लगा होगा और इंशाअल्लाह तआला आप नज़र बद से इस दुआ को पढ़ने के बाद महफूज़ रहेंगे।

अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल नजर बद की दुआ से जुड़ी हो तो आप हमसे कॉमेंट करके ज़रूर पूछें ताकि आप के सवाल का जवाब मिल जाए और हमारे नामाए आमाल में भी नेकियों का इज़ाफा हो जाए साथ ही अपने नेक दुआओं में हमें भी याद रखें।

अगर आप को यह पैगाम प्यारा और सुहाना व फायदेमंद लगी हो तो इसे जरूरत के मुताबिक और सवाब के नियत से मोमिनों तक जरूर पहुंचाएं और ज़रूरत पड़ने पर दूसरों पर आप भी दुआ कर दें जिसे वो भी आपकी दुआ के बदौलत और खुदा की करम से महफूज़ रहे।

Leave a Comment