Surah Fatiha in Hindi – सूरह फातिहा हिन्दी में पढ़ें

आप इस पैगाम में सूरह फातिहा को हिन्दी यानी अल्हम्दु शरीफ को हिन्दी में जानेंगे, हम सभी मोमिन को हमारा रब अल्लाह तबारक व तआला ने हर तरह की खूबसूरत नेअमत से नवाज़ा है।

जिसे पढ़कर आप और हम कामयाबी हासिल करते हैं, सभी बेहतरीन नेअमतों में से एक अच्छा बरकत व रहमत भरी कुरान भी दिया जिसका हर एक हर्फ का बरकत आप और हम देख रहे हैं।

आप इसमें एक ऐसी ही बरकत और रहमत भरी कुरान मजिद कि सुरह जानेंगे जिसे आप कुरान मजिद की पहली सफा में ही पाएंगे यानी कि आप यहां सूरह फातिहा पढ़ेंगे।

जिसकी जरूरत हम सभी मोमिनों को हर दिन की नमाज़ अदा करने के लिए है साथ ही इसकी फजिलत रहमत व बरकत भी बहुत है आइए इसमें आप सूरह फातिहा को हिन्दी में पढ़कर याद कर लिजीए।

Surah Fatiha in Hindi

बिस्मिल्लाह हिर्रहमाननिर्रहीम

  • अलहम्दु लिल्लाहि रब्बिल आलमिन
  • अर्रहमा निर्रहीम
  • मालिकि यौमिद्दिन
  • इय्याका नअबुदु व इय्याका नस्तईन
  • इहदिनस सिरातल मुस्तकी म
  • सिरातल लजी न अन अम्ता अलैहिम
  • गैरिल मगदूबि अल्लैहिम वलद्दाल्लीन

सुरह फातिहा हिन्दी में

बिस्मिल्लाह हिर्रहमान निर्रहीम. अलहम्दु लिल्लाहि रब्बिल आलमिन. अर्रहमा निर्रहीम. मालिकि यौमिद्दिन. इय्याका नअबुदु व इय्याका नस्तईन. इहदिनस सिरातल मुस्तकी म. सिरातल लजी न अन अम्ता अलैहिम गैरिल मगदूबि अल्लैहिम वलद्दाल्लीन
Surah Fatiha In Hindi

सूरह फातिहा का तर्जुमा

अल्लाह के नाम से शुरू जो बहुत मेहरबान रहमत वाला. सब खुबियां अल्लाह को जो मालिक सारे जहान वालों का बहुत मेहरबान रहमत वाला रोज़े जजा का मालिक हम तुझी को पूंजे तुझी से मदद चाहें हम को सिधा रास्ता चला रास्ता उन का जिन पर तुने एहसान किया न उन का जिन पर गज़ब हुवा और न बहके हुओं का।

Surah Fatiha In English

Bismillah Hirrahman Nirrahim. Alhamdulillah Rabbil Aalmin Arrahman Nirahhim Maliki Yaumiddin Iyyaka N’Abudu W Iyyaka Nast-in Ihdinas Siratal Mustaki’m Siratal Lazi’n An Amta Alaihim Gairil Magdoobi Alaihim Walad-Dallin.

Surah Fatiha Tarjuma in Hindi

Allah Ke Naam Se Shuru Jo Bahut Meharban Rahmat Wala Sab Khubiyan Allah Ko Jo Maalik Sare Jahan Walon Ka Bahut Meharban Rahmat Wala Roze Jazza Ka Malik Ham Tujhi Ko Punje Tujhi Se Madad Chahein Ham Ko Sidha Rasta Chala Rasta Un Ka Jin Par Tune Ehsaan Kiya N Un Ka Jin Par Gazab Huwa Aur N Bahke Huon Ka.

सूरह फातिहा के बारे में जानिए

सूरह फातिहा मक्किय्या है इसमें 7 सात आयतें और 1 एक रूकू 27 सत्ताईस कलिमें और 140 एक सौ चालीस अक्षर है इस सूरह के नाम फातिहा, फतिहतुल किताब, उम्मुल कुरआन, सुरतूल कन्ज, काफिया, वाफिया, शाफिया, शिफ़ा,‌ सब्अ मसानी, नूर, रूक्या, सूरतुल हम्द, सुरतुद्दुआ, ता’लिमुल मस्अला, सुरतुल मुनाजात, सुरतूत्तफ्वीज, सुरतुस्सुआल, उम्मुल किताब फ़ातिहतुल कुरान‌ और सुरतुस्सलाह है।

आख़िरी बात

आपने इस पैगाम में सूरह फातिहा हिन्दी में बहुत ही आसान व साधारण लफ़्ज़ों में जाना साथ ही आप जरूर इस सूरह फातिहा को हिन्दी में पढ़कर इसे अपने दिल व दिमाग में भी समा लिया होगा इसमें आप ने सूरह फातिहा को हिन्दी में पढ़ने के साथ साथ सूरह फातिहा से जुड़ी सभी इल्म हासिल किया।

यहां पर हम ने आप को बेहतरीन ढंग से समझने के लिए सूरह फातिहा हिन्दी के साथ अंग्रेजी में भी बताया साथ ही आपने अरबी भाषा में भी देखा यहां पर हमने जिस तरह से सभी लफ्ज को लिखा है उसी तरह से अपनी जबान से अच्छे से उच्चारण कर के पढ़ें जिसे आप पुरी और अच्छे से इसका सवाब हासिल करें।

आपको मालूम भी जरूर होगा कि कुरआन करीम कि हर लफ्ज़ और हर सूरह आयत को सही तरीके से पढ़ने में बहुत रहमत हासिल होती है तो आप भी कोशिश कर के अपने जबान से अच्छे से पढ़ें साथ ही इस सूरह फातिहा को अपने मोमिनों अजिजो अकारिब तक पहुंचा कर ज्यादा से ज्यादा सवाब हासिल करें।

My name is Muhammad Ittequaf and I'm the Editor and Writer of Zoseme. I'm a Sunni Muslim From Ranchi, India. I've experience teaching and writing about Islam Since 2019. I'm writing and publishing Islamic content to please Allah SWT and seek His blessings.

Share This Post On

Leave a Comment