Wazu Ki Duain – वजू की सभी दुआएं हिंदी में

आज के इस पैग़ाम में आप बहुत ही ज़रूरी दुआ यानी वजू की सभी दुआ हिंदी में जानेंगे आप भी तो ज़रूर जानते ही होंगे कि मजहब ए इस्लाम में तहारत यानी पाकी गुस्ल, वजू का बहुत ही बड़ा महत्व है।

हर एक नेक और जायज़ काम जैसे कुरान पाक की तिलावत नमाज़ पढ़ने के लिए और भी बहुत सारी अच्छे अमाल के लिए वजू ज़रूरी है ऐसे में हम सब को वजू करने का तरीक़ा के साथ साथ वजू की सभी दुआएं भी मालुम होना चाहिए।

जिससे हम सभी सवाब यानी वजू का सवाब के साथ साथ वजू की दुआ का भी हासिल कर लें इसीलिए आप इस पैग़ाम को शुरू से आख़िर तक ध्यान से पढ़ें जिससे आप वजू की सभी दुआएं जैसे वजू में चेहरा हांथ और पांव धोने की दुआ हिंदी में जान जाएं और अमल में लाएं।

Table Of Contents Show

Wazu Ki Duain

सबसे पहले बिस्मिल्लाह हिर्रहमान निर्रहिम पढ़ कर फिर दुरूद शरीफ पढ़े अल्लाह हुम्म सल्लि अला सय्यिदिना व मौलाना मुहम्मदिंव व आलिहि व अस्हाबिही अजमईन।

इससे पढ़ कर आप वजू करना शुरू करें, यानी लोटा या नल को चालू या तालाब वगैरा में रुख करें।

वजू में हांथ धोते वक्त की दुआ

यहां बिस्मिल्लाह हिर्रहमान निर्रहिम पढ़कर दुरूद शरीफ पढ़े इसके बाद दुसरा कलिमा पढ़े अश्हदु अल्ला इलाहा इल्लल्लाहु वहदहु ला शरी क लहु व अश हदु अन्ना सय्यिदिना मुहम्मदन अब्दुहू व रसूलुहू।

इसे पढ़ना मुस्तहब है इससे पढ़ कर आप अपने दोनों हाथों को गट्टो तक धोएं।

वजू में हांथ धोते वक्त की दुआ का तर्जुमा

मैं गवाही देता हूं कि अल्लाह के सिवा कोई मा’बुद नहीं वह अकेला है उसका कोई शरीक नहीं और मैं गवाही देता हूं कि हमारे सरदार मुहम्मद सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम उसके बन्दे और रसुल हैं।

वजू में कुल्ली करते वक्त की दुआ

अल्लाहुम्मा अइनी अला तिलावतिल कुरआनी व जिकरिका व शुक्रिका व हुस्नि इबादतिका।

इस दुआ को आप वजू करते समय कुल्ली करने से पहले पढ़ें फिर कुली करें।

वजू में कुल्ली करते वक्त की दुआ का तर्जुमा

ऐ अल्लाह तू मेरी मदद कर कि कुरआन की तिलावत और ज़िक्र और शुक्र करूं और तेरी अच्छी इबादत करूं।

वजू में नाक में पानी डालते वक्त की दुआ

अल्लाहुम्मा अरिहनी राइहतलजन्नती वला तुरिहनी राइहतन्नारि।

जब आप कम से कम तीन मरतबा कुली कर लें तब नाक में पानी डालने से पहले इस दुआ को पढ़ें।

वजू में नाक में पानी डालते वक्त की दुआ का तर्जुमा

ऐ अल्लाह तू मुझे जन्नत कि खुशबू सुंघा और जहन्नम कि बू से बचा।

वजू में मुंह धोते वक्त की दुआ

अल्लाहुम्म बय्यिह वजही यौमा तबयद्दु वजूहून व तसवद्दू वजूहून

जब आप वजू करते हुए पुरा मूंह यानी चेहरा समेत धोने से पहले इस दुआ को पढ़ें।

वजू में मुंह धोते वक्त की दुआ का तर्जुमा

ऐ अल्लाह तू मेरे चेहरे को उजला कर जिस दिन कि कुछ मुंह सफेद होंगे और सियाह होंगे।

वजू में दाहिना हाथ धोते वक्त की दुआ

अल्लाहुम्म अअतिनी किताबी बियमीनी व हासिबनी हिसाबन यसीरन

इस दुआ को पढ़ें और अपने हांथ को नियमित रूप से अच्छे से पानी बहा कर धोएं।

वजू में दाहिना हाथ धोते वक्त की दुआ का तर्जुमा


ऐ अल्लाह मेरे नामए आमाल दाहिने हाथ में दे और मुझसे आसान हिसाब कर।

वजू में बायां हाथ धोते वक्त की दुआ

अल्लाहुम्म ला तुअतिनी किताबी बिशिमाली वला मिन वराइ जहरी।

जब दाहिना हांथ धो लें इसके बाद बायां हाथ धोने से पहले इस दुआ को पढ़ें।

वजू में बायां हाथ धोते वक्त की दुआ का तर्जुमा

ऐ अल्लाह मेरे नामए आमाल न बाएं हाथ में दे और न पीठ के पीछे से।

वजू में सर का मसह करते वक्त की दुआ

अल्लाहुम्म अजिल्लनी तहता अर्शिका यौमा ला जिल्ल इल्ला जिल्ल अर्शिका

वजू में सर का मसह करते वक्त की दुआ का तर्जुमा

ऐ अल्लाह तू मुझे अपने अर्श के साये के साये में रख जिस दिन तेरे अर्श के साये के सिवा कहीं साया न होगा।

वजू में कानों का मसह करते वक्त की दुआ

अल्लाहुम् मजअल्नी मिनल्लजीना यसतमिउनल कौला फयत्तबिउना अहसनहू

वजू में कानों का मसह करते वक्त की दुआ का तर्जुमा

ऐ अल्लाह तू मुझे उनमें कर दे जो बात सुनते हैं और अच्छी बात पर अमल करते हैं।

वजू में गर्दन का मसह करते वक्त की दुआ

अल्लाहुम्म अअतिक रकबती मिनन्नारि

वजू में गर्दन का मसह करते वक्त की दुआ का तर्जुमा

ऐ अल्लाह मेरी गर्दन आग से आजाद कर।

वजू में दाहिना पांव धोते वक्त की दुआ

अल्लाहुम्म सब्बित कदमी अलस्सिराति यौमा तजिल्लुल अकदाममु

वजू में दाहिना पांव धोते वक्त की दुआ का तर्जुमा


ऐ अल्लाह मेरा कदम पुलसिरात पर साबित रख जिस दिन कि उस पर कदम फिसले।

वजू में बायां पाव धोते वक्त की दुआ

अल्लाहुम्मजअल जमबी मगफूरन व सअई मश्कूरन व तिजारती लन तबूरा

वजू में बायां पाव धोते वक्त की दुआ का तर्जुमा

ऐ अल्लाह मेरे गुनाह को बख्श दे और मेरी कोशिश कामयाब कर और मेरी तिजारत हलाक न हो

वजू से फारिग होने के बाद की दुआ

अल्लाहुम् मजअल्नी मिनत्तव्वाबीना वजअलनी मिनल मुततह् हिरिन।

अधिक जानें: वजू के बाद की दुआ

वजू से फारिग होने के बाद की दुआ का तर्जुमा

ऐ अल्लाह तू मुझे तौबा करने वालों और पाक लोगों में कर दे।

वजू के बाद यह करें

वजू करने के बाद बचा हुआ पानी अगर वजू लोटे वगैरा से कर रहे हों तो उसमें बचा हुआ पानी खड़े हो कर पिलें इससे मर्ज दूर होते हैं फिर आसमान की तरफ मुंह कर के यह पढ़ें।

सुब्हानका अल्लाहुम्म व बिहम्दिका अश्हदु अल्ला इलाह अन्ता असतगफिरूका व अतुबू इलैका।

जिसका तर्जुमा है तू पाक है ऐ अल्लाह और मैं तेरी हम्द करता हूं मैं गवाही देता हूं कि तेरे सिवा कोई मा’बुद नहीं तुझ से मुआफी चाहता हूं और तेरी तरफ तौबा करता हूं।

जब आप वजू से फारिग हो जाएं तो धोए हुए हिस्से को बिला जरुरत नहीं पोंछे और नहीं सुखाएं कुछ भीगा रहने दें कि यह नमी क्यामत के दिन नेकी के पल्ले में रखी जाएगी।

फिर नाही हांथ झटके वजू के बाद मियानी पर पानी छिड़क लें की यह एक वसवसे से बचने का जरिया है और वक्त हो तो या मकरुह वक्त न हो तो दो रकात नफ्ल नमाज़ भी अदा कर लें इस नमाज़ को तहियतुल वजू कहते हैं।

आख़िरी बात

आप ने इस पैग़ाम में बहुत ही ख़ास दुआ यानी वजू की सभी दुआएं हिंदी में जाना यकीनन आप इससे पढ़ कर साथ ही सभी दुआओं का तर्जुमा पढ़कर जान भी गए होंगे साथ ही आप इसे याद भी कर ही लिए होंगे अगर नहीं याद हुई हो तो आप एक से दो बार और पढ़ें सभी दुआएं याद हो जाएंगे।

अगर आप के जहन में कुछ सवाल हो तो आप हमसे कॉमेंट कर के ज़रूर पूछें ताकि हम आपके सवाल का जवाब दे सकें और आपकी इल्म में इज़ाफा हो जाए अगर यह पैगाम आपको सच में अच्छा लगा या कुछ सीखने को मिला हो तो इस पैग़ाम को सभी मोमिन तक पहुंचाएं।

My name is Muhammad Ittequaf and I'm the Editor and Writer of Zoseme. I'm a Sunni Muslim From Ranchi, India. I've experience teaching and writing about Islam Since 2019. I'm writing and publishing Islamic content to please Allah SWT and seek His blessings.

Share This Post On

Leave a Comment